भूपेश सरकार किसानों की हितैषी…अशोक साहू*सेवा सहकारी समिति तेलीगुंडरा में 24 लाख के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन!किसानों ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार

रानीतराई।आयुर्वेद ग्राम तेलीगुंडरा में मंडी बोर्ड छग शासन द्वारा स्वीकृत खाद गोदाम एवम् अहाता निर्माण(लागत 24लाख) का भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ज के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप, दिनेश साहू सभापति जप,कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,मनीष पटेल सरपंच, डा के के साहू सेक्टर प्रभारी ने छग महतारी एवं बलराम भगवान की पूजा अर्चना कर किया गया।ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने भूपेश सरकार में किसान,मजदूर,महिलाएं, युवाओं,विद्यार्थियों के हित में कार्य करने वाली सरकार बतलाए।जप उपाध्यक्ष चंद्रवंशी जी ने छग सरकार के द्वारा सोसाइटी में किसानो के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है पूर्ववर्ती सरकार में किसान को समस्याओं के बीच खड़ा कर रखा था।सभापति,प्राधिकृत अधिकारी दिनेश साहू ने सोसायटी एवं ग्राम में हो रहे विकास कार्यों का बखान करते हुए सीएम भूपेश बघेल,ओएसडी आशीष वर्मा,दुर्ग मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू सहित सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किए।साथ ही उपस्थित सभी किसान बंधुओ को गमछा,श्रीफल से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समिति प्रबंधक सुनील वर्मा,योगेश्वर वर्मा,युवा नेता अंकुश तिवारी,अवध सोनवानी,ओमप्रकाश साहू,युवराज साहू,टिकेश पटेल,राजा साहू,कमलेश देवांगन,शेखर पटेल,उत्तम साहू,रामकुमार पटेल,राजेंद्र साहू,लखन वर्मा,पुनीत वर्मा सहित किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *