महिला एवं बाल विकास परियोजना पाटन का खर्रा में पोषण सप्ताह हुआ आयोजन!रानीतराई।महिला एवं बाल विकास परियोजना पाटन के तत्वाधान में तेलीगुंडरा सेक्टर के ग्राम खर्रा में पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता दुर्गा कमलेश नेताम सभापति ज़िप,विशेष अतिथि दिनेश साहू सभापति जप,रमन टिकरिहा सभापति, सरपंच मनीष पटेल,सुखित ठाकुर

सरपंच,योगेश्वर वर्मा सेक्टर प्रभारी ने छग महतारी की पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने वजन त्यौहार,बेटी बचाओ बेटी बचाओ एवम महिला बाल विकास की योजनाओं को सफल बनाने में जनमानस के योगदान औऱ उपलब्धि के बारे में जानकारी दी।सभापति दिनेश साहू ने पोषण सप्ताह के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।सभापति रमन टिकरिहा के द्वारा सुपोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किए।इस अवसर पर बालिकाओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया औऱ ग्रामीण महिलाओं के द्वारा गुब्बारा फूलो कुर्सी दौड़ मटका फोड़ सहित विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया।संचालन सेक्टर पर्यवेक्षक झरना दास के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अनुपा वर्मा, कंचन वर्मा,आशा वर्मा ,गंगा साहू,सुमिंत्रा सांगे सहित सभी कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे।