उत्तर डबरा पारा भिलाई 3 में आज नही मिले डायरिया के प्रकरण ,, पारा बैठक कर उल्टी दस्त रोकथाम के बताए गए उपाय,,

उतर डबरा पारा भिलाई 3 में आज डायरिया के शून्य प्रकरण दर्ज किया गया है शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि आज पारा बैठक आयोजित किया गया जिसमें प्रभावित परिवारों के महिला सदस्यों ओर मोहल्ले के नवयुवकों को उल्टी दस्त रोकथाम बचाव मोह्हले में कैसे करेंगे ओर क्या सावधानियां बरतनी है इस पर प्रशिक्षण भी दिया गया ओर चर्चा भी किया गया मितानिन ममता वैष्णव सूरुज जांगड़े सूमन साहू ओर एएनएम हेमलता गीते ने पारे में जागरुकता रैली निकाली पानी उबलकर ठंडा करके पीना ओर क्लोरीन के इस्तेमाल की जानकारी प्रदान किया गया पुराने मरीजों का फालोअप किया गया सभी वर्तमान में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं अधिकांश पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं जल विभाग से सहायक अभियंता हेमंत साहू राजेश कुमार,पवन कुमार , केमिस्ट , इलेश निर्मलकर ऑपरेटर, दुर्गेश वर्मा ,टिकेन्द्र पटेल ने विभिन्न जल स्त्रोत हैंडपंप का टी डीएस व पी एच वेल्यू चेक किया है सभी हैंडपंप का पीएच वेल्यू समान आया है पारा बैठक में शपथ भी दिलाई गई स्वयं की स्वच्छता के साथ पारा मोहल्ले को गंदनी से बचाने एंव डबरा पारा को उल्टी दस्त जैसी संक्रामक बीमारी से उभारने प्रशासन निगम ओर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करेगे आज स्वास्थ्य विभाग ओर निगम द्वारा कुल 56 घरो का सर्वे करते हुए ओआरएस 15 जिंक टेबलेट तथा क्लोरीन टेबलेट 56 घरो में वित्त रण किया वहीं मोहल्ले के 8 स्थानों का वाटर सैंपल की जँच हेतु निगम को भेजा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *