
पाटन,,,महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 1सितम्बर से आग्नबादी केंद्रो में वजन त्योहार मनाया जा रहा है जिसमे आंगन बाड़ी केंद्रो में पंजीकृत बच्चो का वजन किया जाता है जिससे वजन के अनुसार बच्चो में कुपोषण का प्रतिशत पता चल जाता है उसके बाद इसी आधार पर बच्चो के खान पान पर ध्यान देकर उन्हें समान्य स्थित पर लाने के प्रयास होते है वजन त्योहार के अंतर्गत पाटन परियोजना अंतर्गत सभी आंगन बाड़ी केंद्रो में आयोजन किए जा रहे है जिसमे विभाग ने निर्देशानुसार वार्ड पंच,पार्षद एवम अन्य जन प्रतिनिधियों के समक्ष वजन त्योहार मनाया गया इसी तारतम्य में आज दरबार मोखली सेक्टर के अंतर्गत ग्राम बोरीद में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया वजन त्यौहार का आयोजन जनप्रतिनिधि नोडल अधिकारी के समक्ष शुरू किया गया वजन त्यौहार के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई सभी बच्चों का वजन लिया गया साथ ही ऊंचाई नापा गया और बच्चों के पालकों को पोषण स्तर के बारे में बताया गया।जिसमे पर्यवेक्षक समता सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा साहू ,संगीता वर्मा ,अमेरिका घिरवानी और सुनीता वर्मा उपस्थित में वजन त्यौहार मनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02, में कुल 55 बच्चे दर्ज है जिनका वजन एवम ऊंचाई का नाप किया जा रहा है जिसमे सभी बच्चे समान्य स्थिति में है इस अवसर पर सरपंच खेमिन साहू, जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे,ग्राम प्रमुख सुरेन्द्र बंछोर, तरेंद्र बंछोर, दुर्गेश साहू, मितानिन सुनीता वर्मा, कार्यकर्ता गायत्री बंछोर, पूर्णिमा बंछोर, सहायक रस्मी ठाकुर, रूखमणी के उपस्थिति में आयोजन किया गया