भरुआ मुड़ा में मानस गान सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

छुरा@@छुरा ब्लाक के ग्राम भरुआ मुड़ा ग्राम पंचायत पिपराही में समस्त ग्राम वासियों एवं आर्यन ग्रुप के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 वां श्रावण समापन एवं संगीतमय मानस गान सम्मेलन का कार्यक्रम 30 अगस्त दिन बुधवार सुबह 8:30 बजे से रखा गया से रात्रि तक रखा गया था । उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि माननीय केशरी ध्रुव जिप सदस्य , अध्यक्षता माननीय लेखराज ध्रुवा, विशेष अतिथि माननीय संतराम नेताम जप सदस्य, विहिप बजरंग दल जिला सयोजक कुलेश्वर सिन्हा ,माननीय मदनगोपाल ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पिपराही थे । बता दे कि दिनभर मानस गान सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमे हरिदर्शन मानस परिवार कुडेरादादर,खुशबू मानस परिवार खुर्सीपारा , पारसमणि मानस परिवार , श्री श्रद्धा के फूल मानस परिवार मुनगासेर की टोलियां कार्यक्रम दिये ।मानस गान कार्यक्रम में ग्रामीण झूम उठे । कार्यक्रम के अंतिम तक ग्रामीण राम भक्ति में झूमे रहे ।उक्त कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत बैच बिल्ला एवं तिलक लगाकर किया गया । मुख्यातिथि केशरी ध्रुव ने अपने सम्बोधन में कहे कि हम सबको राम के विचारों पर चलना होगा । मानस गान सम्मेलन होने से गाँव अयोध्या रूपी हो जाता है । गावो में खुशहाली के द्वारा खुलते है। वही आगे विशेष अतिथि जप सदस्य संतराम नेताम ने कहा कि गांव में ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए । श्री राम के गान होने से गांव में भक्तिमय की धारा बहती है । जिससे हमारे संस्कृति का विकास होता है । वही आगे अतिथि विहिप बजरंग दल के जिला संयोजक कुलेश्वर सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि गाँव गाँव में हो रहे धर्मांतरण को रोकने में मानस गान सम्मेलन एक उचित उपाय है । हम सबको धर्मांतरण के खिलाफ लड़ना होगा कहते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। आगे सरपंच मदन गोपाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किये औऱ पंचायत की समस्याओं एवं मागों को जनप्रतिनिधियों से अवगत कराएं । वही ग्रामीणों द्वारा अतिथियों को श्री राम दरबार एवं श्री फल भेंट किये । कार्यक्रम पश्चात अतिथियों को स्वल्पाहार एवं भोजन कराकर विदाई की गई। कार्यक्रम के आयोजक आर्यन ग्रुप भरुआमुड़ा छुरा ने सभी क्षेत्र वासियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में संरक्षक महेश नायक, अध्यक्ष गजेन्द्र नायक, रामजी पटेल उपाध्यक्ष, आनंद नायक सभापति ,पंकज मरकाम कोषाध्यक्ष, बलार मरकाम, गजेंद्र नायक , अमित नायक, किशोर नायक,पोखराज नायक, हेमलाल नायक , दौलत नायक, चलेश्वर निषाद, दीनू निषाद,भुवन नायक, हेमंत नायक , फगेश ध्रुव, महेश नायक ,पिंकू नायक ,राम जी पटेल, मुकेश नायक,संतोष ध्रुव, कृष्ना पटेल, महेश ध्रुव, तीव्र ध्रुव, डगेश्वर निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, तेजराम ध्रुव, सुरेंद्र निषाद,हेमलाल निषाद डायमंड ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव, अजय नायक, ईश्वरीय नायक ,जीतू नायक, दिनेश नायक,ओंकार पटेल , हशराज पटेल,राकेश मरकाम, पंकज मरकाम, विभु नायक, मोहन नायक, भुवनेश्वर पटेल, गोवर्धन नायक आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *