रानीतराई।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों में पठन कौशल विकसित करने बाबत 1 सितंबर को 11 बजे 11.30 बजे पूरे दुर्ग जिले के विद्यालयों में पुस्तक वाचन किया गया।हायर सेकंडरी स्कूल तेलीगुंडरा में जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू,जप सभापति दिनेश साहू ने पुस्तक वाचन करते हुए बच्चों को मार्गदर्शन दिए।इस अवसर पर मनीष पटेल सरपंच,उत्तम साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति,प्रभारी प्राचार्य ओ. पी.सिंग,खिलेंद्र चंद्राकर,नोकसिंग चंद्राकर,जय मारकंडे,प्रतिमा दुबे,पूर्णिमा टंडन,स्वेता शर्मा,हेमपुष्पा यादव,अंजू चेलक,गौरव,कौशल,किशोरलक्ष्य साहु सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
रीड एन थान कार्यक्रम तेलीगुंडरा में ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किया पुस्तक वाचन
