खबर हेमंत तिवारी
राजिम/ आरोपी पिता अपने बच्चे को लेकर लगभग दो दिन से लापता था जब बीते रात अकेला घर आया तो घर वालो ने पूछा बच्चा कहा है तो आरोपी ने बताया बच्चे को फांसी पे लटका दिया है।और बीती रात से ही घर परिवार वालो ने आसपास वा जंगल में खोज बिन चालू किया तो गनियारी के जंगल में पेड़ पे लटका हुआ बच्चे का लाश मिला फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई सूत्रों की माने तो आरोपी।पिता नशेड़ी बताया जा रहा है तो कुछ उसे मानसिक रूप से कमजोर बता रहे हैं।पर इस कलयुगी पिता ने अपने 11माह के दुधमुहे बच्चे की फांसी के फंदे पर क्यों लटकाया यह जांच का विषय है। मामला फिंगेस्वर थाना क्षेत्र के गनियारी गांव का है।जिसमे इस हृदय विदारक घटना को खुद उसी के पिता ने अंजाम दिया है
जिसमे इस कलयुगी पिता ने शर्ट व जीन्स को फाँसी का फंदा बनाया और दुधमुहे बच्चे को एक पेड़ में लटका दिया ।मृत बच्चा ऋषभ बंजारे 11 माह का था। तो वही आरोपी पिता दौलत बंजारे को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पुछताछ कर रही है।इस हृदय बिदारक घटना से ग्राम सहित पूरे क्षेत्रवासी अचंभित है। और जिन्होंने भी इस घटना के बारे में सुना और फांसी के फंदे पर बच्चे का लटकता हुआ फोटो, वीडियो देखा उसका दिल पसीज गया आखिर एक पिता इतना क्रूर कैसे हो सकता है हालांकि सूत्रों के।अनुसार आरोपी पिता आदतन नशेड़ी था। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि नशा के आदि पिता ने बच्चे को मौत घाट उतार दिया। ऐसे में पूरी जांच के बाद पता चल पाएगा की दुधमुहे बच्चे को मांरने के पीछे पिता के पास क्या कारण रहा होगा ।वही इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।