विक्रम शाह,,,, कुम्हारी। सोमवार ,सावन माह के अंतिम सोमवार को मायालु संगीत ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ के एकमात्र पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई । भक्ति गीतों के इस आयोजन में देर रात तक श्रोता शिवभक्ति से सराबोर रहे। यह अपने आपमें एक अलग तरह का आयोजन था जिसे लोगों ने खूब सराहा।भक्ति संगीत के इस आयोजन में प्रमुख रूप से बी एस अधिकारी, वीरेन्द्र राई, दुर्गा अधिकारी, विक्रम शाह ठाकुर, मनोज खत्री, राजेन्द्र राना, रेणुका लामा, सरोज खत्री ,रेणुका सुब्बा एवं गंगा छेत्री ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र राई (सह संचालक) एवं आभार संचालिका दुर्गा अधिकारी ने व्यक्त किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कैलाश नेपाली सेवा समिती के वरिष्ठ सदस्य सरिता लामा,अनुराधा गुरूंग, ममता गुरूंग, पूर्णिमा राना, कला साही, बिंदु सोनी एवं गोरखा समाज के सभी वरिष्ठजनों का योगदान रहा।
मायालु संगीत ग्रुप के कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुति, देर रात तक शिव भक्त भजनों में झूमते रहे।
