आगामी विधानसभा चुनाव में शत – प्रतिशत मतदान हेतु शहर से लेकर गांव तक हर चौक- चौराहे, गली- मोहल्ले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और उसका प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। स्कूलों और महाविद्यालयों में भी शत – प्रतिशत मतदान के नारे सुनाई दे रहे हैं । स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर लिनेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में सोमवार दिनांक 28.08.23 को महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं ने अपने प्राध्यापकों के साथ रैली निकाला एवं “मतदाता जागरुकता” विषय पर विभिन्न प्रकार के नारों एवं पोस्टर के माध्यम से मतदाओं को शत्-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य श्रीमती निवेदिता मुखर्जी , प्रो. नूतन कुमार देवांगन , स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. लिनेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. पूजा पाण्डेय , डॉ.ममता, प्रो. सतीश कुमार गोटा, प्रो. विनीता , प्रो.वेद प्रकाश सिंह , प्रो.करण विश्वकर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्र- छात्राए उपस्थिति रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।