बेमेतरा :-*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा के 79 मतदान केन्द्रो का एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह द्वारा सुपरवाइजर/BLO द्वारा तथा एवं बेरला के 166 तथा धमधा के 22 मतदान केन्द्रो बेरला SDM श्री युगल किशोर उर्वशा द्वारा द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के प्रगति के संबंध में प्रत्येक मतदान केंद्रवार एक-एक कर समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में अभिहित अधिकारी एवं BLO को अपने-अपने मतदान केंद्र में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। मृत हुए लोगों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रथम संक्षिप्त पुनरीक्षण सत्यापन का कार्य दिनांक 4 सितम्बर 2023 तक पूर्ण कर पूरक सूची कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। कुछ-कुछ मतदान केंद्र भवनो में मरम्मत की आवश्यकता होने पर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा एवं मंडी सचिव बेमेतरा को पत्र जारी किया गया है । सभी सुपरवाइजर को मतदान केंद्रो में निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया और प्रत्येक मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधा के संबंध में फोटोग्राफ का अवलोकन कर एक-एक मतदान केन्द्रो की समीक्षा की गई ।