दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

उतई। दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय में कला वाणिज्य एवं विज्ञान के प्रथम वर्षीय नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित कराने तथा वर्ष भर महाविद्यालय द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समुचित जानकारी देने के उद्देश्य से महाविद्यालय में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आत्मानुशासन, शालीन आचरण एवं चरित्र निर्माण के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया की महाविद्यालय विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं ग्रंथालय प्रभारी डॉ संगीता मैहूरिया ने पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने संबंधी नियम समय तथा साथ ही आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। आइ क्यू ए सी प्रभारी डॉ अंबरीश त्रिपाठी ने महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन एवं उसमें विद्यार्थियों की भागीदारी के बारे में जानकारी दी साथ ही खेल प्रभारी के रूप में उन्होंने वर्ष भर आयोजित होने वाले क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में कथाकहन की महत्ता के बारे में जानकारी दी।महाविद्यालय में चलाये जा रहे वैल्यू एडेड कोर्स- पत्रकारिता एवं कंप्यूटर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की उपयोगिता को भी उन्होंने समझाया।समाजशास्त्र के सहायक प्राध्यापक एन एस एक्का ने विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्तियों तथा महाविद्यालय से संबंधित अनुशासन एवं एंटी रैगिंग समिति की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ कल्याणी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अर्थशास्त्र विषय की उपयोगिता को समझाया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी एवं गणित के सहायक प्राध्यापक विकास टांडेकर ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर तमाम सूचनाओं और गतिविधियों को नियमित देखने के भी विद्यार्थियों को निर्देश दिए। साथ ही प्रोफेसर विकास ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म एवं इंटरनेट का सही उपयोग करने के विषय में प्रेरित किया। रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ नीलम ने विद्यार्थियों को वार्षिक एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की गंभीरता के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रही सुश्री वर्षा वर्मा ने अपने विषय भौतिकशास्त्र के साथ ही पी टी एम एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी दी। सुश्री जागृति चंद्राकर ने वर्षभर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत किया। मुकेश सिन्हा ने करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *