राजेन्द्र बघेल के इस ऐलान से अब पाटन में तीन बघेल हो सकते है आमने सामने25 अगस्त को जन्म दिन के बहाने पाटन के जनपद कार्यालय के सामने सर्व समाज एवम युवा सतनामी समाज के अयोजन में जन्म दिन मनाया हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल बाटा गया सतनाम भवन में सिटी आई केयर हॉस्पिटल के द्धारा निःशुल्क आंख जांच शिविर का अयोजन कर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगो के साथ जन्म दिन मनाया गया वही पर राजेंद्र बघेल ने पाटन विधान सभा चुनाव लड़ने की घोषणा की कार्यक्रम में सर्व समाज से संतोष साहू दीपक चंद्राकर ढाल सिंह साहू अश्वनी साहू कीर्तन साहू डा विनय साहू मनोज यादव पंच राम निषाद देव सिंह मानिकपुरी हरीश चोपड़िया दिनेश कोशरे भूपेंद्र बघेल हरि टंडन जोहर डहरे वीरेंद्र कुर्रे भोलेश्वर चंदनिहा गौरव कौशल दानेश मारकंडे उमेश सोनवानी ज्ञानेश्वर कुर्रे जीतू सोनवानी संतोष बंजारे सुरेश चंद्राकर आदि लोग उपस्थित थे l