रोशन सिंह@उतई। दुर्ग जिले के खेल गांव “ग्राम पुरई” के फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी की नन्ही स्वीमर तनुश्री कोसरे को तैराकी के प्रति जुनून ऐसे है, की प्रतिदिन 7 से 8 घंटे गांव के ही तालाब में तैरती रहती है। कोच ओम कुमार ओझा , तैराक ईश्वर ओझा एवं निशा के मगदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । तैराकी में देश का प्रतिनिधित्व करने का जुनून इस तरह कायम है। कि बिना कोच के भी घर से निकल कर तालाब पहुंच जाती है और घंटो तैराकी करते रहती है । ऐसे ही एक अवसर पर तालाब पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता दुर्ग नगर पालिक निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा ,तनुश्री के तैराकी का जुनून एवम जज्बा देखते बनता है , निश्चित रूप से यह नन्ही तैराक अपने लक्ष को प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड अवश्य बनाएगी ।
तनुश्री के पिता राजेंद्र कोसरे एवम माता श्रीमती लक्ष्मी कोसरे भी अपनी बेटी का पूरा सहयोग एवम हौसला अफजाई करते हैं । फ्लोटिंग विंग्स के सदस्य ग्राम वासी भी उसके तैराकी की सराहना करते हैं ।
पांचवी कक्षा में पढ़ रही 9 वर्षीय तनुश्री की तैराकी अदभुत है । खाना पीना त्यागकर घंटों जलपरी की तरह तालाब में तैरते रहती है । तनुश्री का यह जुनून एवम जज्बा फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी को गौरवान्वित करती है ।
खेलगांव पुरई के फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी के ईश्वर ओझा एवम चंद्रकला ओझा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके
हैं। तथा कोच ओम कुमार ओझा को भी सबसे कम उम्र के कोच होने का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिल चुका है । तनुश्री की तैराकी को देख गांव कहते है।कहि अगला वर्ल्ड रिकॉर्ड तनुश्री न बनें दे