छुरा @@@@@शासकीय पूर्व मा. शाला हरदी, संकुल केन्द्र- कन्या छुरा (ब) वि.खं- छुरा, जिला- गरियाबंद (छ.ग.) से मोहित राम साहू, कक्षा-8 वीं, ने जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2022 में पूरे रायपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर सहभागिता के लिए जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यशाला हाई स्कूल मालगांव (गरियाबंद) में गरियाबंद डिप्टी कलेक्टर सह जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री नवीन भगत के द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो से छात्र व मार्गदर्शक शिक्षक सुदामा प्रसाद लोधी को सम्मानित किया , जिसमें ए डी पी ओ बुध्द विलास सिंग, जिला बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला नोडल श्री वाई पी साहू, इंस्पायर जिला नोडल ज्ञानेंद्र शर्मा,प्राचार्य, मेंटर अजय यादव, कामता साहू, क्रांति सर, ओ पी वर्मा , सतीश मालवीय एवं सभी ब्लॉकों के विज्ञान शिक्षक-शिक्षिकांऐ उपस्थित रहें।
संभाग स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ में मा. शाला हरदी प्रथम
