गोंड़पेन्ड्री स्कूल के विद्यार्थियों ने देखा चंद्रयान-3 की लैंडिंग


पाटन। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंड़पेन्ड्री में सभी कक्षा के विद्यार्थियों को चंद्रयान-3 की सफल लेंडीग को दिखाया गया । प्राचार्य डॉक्टर एस. के. टिकरिहा एवं विज्ञान शिक्षकों श्रीमती कुकडे ,चंदनान, नायक , चौधरी , द्वारा चंद्रमा, चंद्रयान , सैटेलाइट प्रक्षेपण आदि के संबंध में विद्यार्थियों को समझाया गया।कला के शिक्षक श्रीमती मारकंडे, तिर्की के द्वारा ग्रह – उपग्रह, उनकी गति के बारे में विद्यार्थियों के शंकाओं का समाधान किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत चंद्रयान 1, 2 , 3 के संबंध में निबंध प्रतियोगिता रखी गई तथा “चंद्रमा पर भारत मिशन” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । शाला परिवार को वैज्ञानिकों की सफलता पर गर्व है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *