खबर। हेमंत तिवारी
राजिम / विप्र समाज राजिम इकाई द्वारा आज श्री राम भक्त गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती का आयोजन किया गया । ब्राह्मण समाज राजिम के सदस्यों द्वारा विप्र भवन में आयोजित एक सादे समारोह में भक्त शिरोमणि गोस्वामी जी का पूजन अर्चन कर उनके द्वारा रचित राम चरित मानस की चौपाई का पाठ किया गया । समाज के वरिष्ठ सदस्य आर एन तिवारी ने मानस पर व्याख्यान देते हुए आज के परिवेश में राम एवं राम के अस्तित्व पर विभिन्न राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा अनर्गल बयान बाजी पर आक्रोश जताया । व्यास नारायण चतुर्वेदी ने प्रभु राम की महिमा का बखान किया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने गोस्वामी जी के बाल्यकाल के संघर्ष एवं गुरु के सानिध्य से विद्वान कवि बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला । उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने श्री राम चन्द्र के अनन्य भक्त की जयंती पर भारत द्वारा चन्द्र यान की सफल यात्रा पूर्ण करने के लिए पूरे देश वासियों सहित वैज्ञानिकों को बधाई दी । कार्यक्रम में डॉ संतोष कुंभज एवं आचार्य विजय शर्मा द्वारा श्रीराम स्तुति का सस्वर वाचन किया गया । उक्त अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा चन्द्र यान की सफ़ल लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखा जा रहा था । लैंडिंग पूर्ण होते ही भारत माता की जय का नारा सभा स्थल में लगातार गुंजायमान होने लगा । गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर चंद्रकांत शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सचिव धीरेन्द्र शर्मा, नीरज शर्मा, सुभाष शर्मा आदि विप्रजन उपस्थित थे ।