शुभम गुप्ता की रिपोर्ट,,,,,(बालोद) छत्तीसगढ़ के बालोद जिला अंतर्गत नेशनल हाइवे 930 में 22 अगस्त की रात करीब 1 बजे हुआ जबरदस्त सड़क हादसा। हादसे के चपटे में आई मुख्यमार्ग से लगी दुकाने। हॉस्पिटल व स्कूल के सामने हुआ दर्दनाक हादसा। हीरा ग्रुप की गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटिड की कच्चे माइंस की गाड़ियों से लगातार हो रहे सड़क हादसे। बीती रात 1 बजे के करीब कच्चे माइंस की माल वाहक गाड़ी दल्ली राजहरा के बस स्टैंड से कुछ दूरी पर स्थित पुष्पा हॉस्पिटल से मुख्यमार्ग पर स्तिथ गुहा हॉस्पिटल, स्कूल, दुकानों को अपनी चपेट में लेते हुए अहमद स्टील में जा घुसी। गाड़ी की गति इतनी अत्यधिक थी कि गाड़ी विपरीत लेंन में घुसकर 200 से 300 मीटर तक घस्टाई व आगे खड़ी 3 से 4 छोटा हाथी व वाहनों को रौंद दिया। जिस के चलते मुख्य मार्ग से लगी कई दुकाने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही दुकानो के आगे लगी गाडिया भी इस ज़बरदस्त टक्कर का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार एक पिकअप जिस में कई नई बाइक लोड थी वह भी इस के चपेट में आ गई साथ ही कई पिकअप,बाइक व कार भी इस का शिकार हुई है। दर्शकों के अनुसार गाड़ी ट्रक क्रमांक CG 08 W 4278 कच्चे माइंस से निकल कर डौण्डी होते हुए दल्ली राजहरा की तरफ बढ़ रही थी की पुष्पा हॉस्पिटल के पास से विपरीत लेने में घुसकर करीब 200 से 300 मीटर घसीटते हुए मुख्य मार्ग से लगी समस्त दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए अहमद स्टील में जा घुसी इसके पश्चात मुख्य मार्ग में निवासरत लोगों की वहां भीड़ लग गई। सूचना पश्चात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची वह क्षतिग्रस्त दुकानों का जायजा लिया। वही अभी गाड़ियों को घटनास्थल से हटाने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं।गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाताकच्चे स्थित गोदावरी माइंस में नियम व शर्तों का पालन नहीं किए जाने व कच्चे में स्थित गोदावरी माइंस के अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाही के चलते हादसे हो रहे है। कच्चे के गोदावरी माइंस मे लौह अयस्क खदान संचालित हो रहे है। यदि नियम शर्तों को देखा जाए तो गोदावरी माइंस पूर्णत: नियम शर्तो का पालन नहीं करती है। माइंस क्षेत्र का सम्पूर्ण नियम शर्तों को पूरा कराने का दायित्व खनिज व वन विभाग का है, लेकिन दोनों विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए इधर-उधर टाल मटोल करते नजर आते हैं।कच्चे स्थित गोदावरी मैनेजमेंट की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैंग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कच्चे में स्थित गोदावरी माइंस द्वारा आयरनओर लोड करते समय ड्राइवर नशे में है या नही इसे भी चेक नही किया जाता है। नाम नही छपाने के शर्त में ड्राइवर ने कहा कि माइंस के ही कर्मचारी वहाँ बैठकर शराब का सेवन करते है। वो खुद नशे में धुत रहते है। हमे प्रतिदिन लोड मिलता है माइंस प्रबंधन तो माल निकालने में व्यस्त है। हम तो माइंस के अंदर से लोड कर गाड़ी हेल्पर को सौप देते है वही रायपुर खाली कराने लेकर जाता है।आखिरकार कब तक होते रहेंगे हादसे क्या आयरन ओर से लोड अत्यधिक स्पीड से चलने वाली की गति पर लगाम कब लगेगी नवभारत ने पूर्व में भी इस खबर को प्रमुखता से प्राकशित किया गया था फिर भी संबंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई पहल इस दिशा में नहीं की गई हैट्रक हादसे में छोटा हाथी वाहन मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराईवाहन मालिक मिथलेश साहू ने राजहरा थेन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पीक अप महिन्द्रा कम्पनी क्रमांक CG24 J 5504 को अपनी हाट बाजार जाकर किराना एवं प्लास्टीक के सामान का व्यवसाय करता हूं । मै वाहन को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल राजहरा के पास मुख्य मार्ग के किनारे खडा किया था जिसे रात्री करीबन 01.00 बजे रात्री वाहन ट्रक क्रमांक CG 08 W 4278 के चालक मोती राम ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे वाहन को ठोकर मारकर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके चलते राजहरा पुलिस ने धारा 279-IPC के तहत अपराध दर्ज किया है।