बुधवार शाम फिर क्या 1 घंटे तक हाथियों ने किया नेशनल हाईवे जाम

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका/2 दिन पहले बीते सोमवार को हाथी ने इसी जगह नेशनल हाईवे पास 1 घंटा जाम किया था ठीक बुधवार को एक बार फिर उसी जगह पर हाथियों ने घंटे भर नेशनल हाईवे फिर जाम किया बता दे की पिछले 20 दिनों से वन पर क्षेत्र पांडुका के जंगलों में घूम-घूम कर हाथियों ने कोहराम मचा दिया है।जिसमे खेतो में लगे धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।और वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के पीछे पीछे लगी हुई है और किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए सतत निगरानी की जा रही है ।पर ये हाथी अपना रूट रात के अंधेरे में कहीं भी बदल दे रहे हैं क्योंकि इस दाल का मुख्य नर m1 पिछले दिनों फिंगेश्वर विकासखंड के जोगी डिपा गनियारी चला गया था वहां से फिर बीती रात्रि होते हुए सांकरा तौरंगा होते हुए विजयनगर और चांदली डोंगरी में डेरा जमाए थे जहां उनके दो साथी इंतजार कर रहे थे आज यह शाम को फिर खेतो में उत्पात मचाया और अब तीनों मिल गए और पांडुका परिक्षेत्र के पोंड बीट जंगल में घुसने खेतो से निकलकर नेशनल हाईवे 130 में आ गय इस बीच 1 घंटे तक हाथियों ने

नेशनल हाईवे जाम किया था । खास बात यह है की अलग-अलग समय में तीनों हाथी सड़क पार करते रहे मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी तरुण तिवारी मौजूद रहे और किसी प्रकार का कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए वह विभाग की टीम सहित हाथी मित्र दल के सदस्य साथ मौजूद रहे और देर रात तक हाथियों के मुमेंट के लिए वन परिक्षेत्र पांडुका के अधिकारी कर्मचारि भी रहे रहे ।,,,,,,,,,वही इस बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी पांडुका तरुण तिवारी ने बताया कि तीनों हाथी अभी मिल गए हैं और रोड को लगभग 1 घंटे तक जाम किए थे दोनों तरफ वन विभाग की टीम सतर्कता के लिए मौजूद थे ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना हो एवं शांतिपूर्वक हाथी को निकलने दिया गया अभी हाथी कुगदा की ओर बढ़ रहा है ।और हर मोमेंट पर हमारे टीम नजर रखी हुई है।और लगातार मुनादी कराई जा रही है।ताकि सभी लोग सतर्क और सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *