छुरा@@@@@छत्तीसगढ़ विधुत ठेका मजदूर संघ एस के मजूमदार की आगवाही में प्रमुख चार मांग व पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहे बिजली विभाग के ठेका कर्मचारियों की शोषण की रोकथाम व कार्यवाही के सबन्ध में माननीय उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया*। जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महामंत्री सोमन साहू प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष कमलेश वर्मा कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य योगेश मंडावी,लखन साहू,खिलेंद्र वैष्णव, ज्ञानेंद्र वर्मा,रोहित वर्मा,गेंदलाल ध्रुव,कलेश्वर नागेश, ,डगेस्वर निसाद उपस्थित रहे।माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय जी के समक्ष मुख्य रूप से चार मांग व निम्न बिंदु पर हो रहे शोषण पे कार्यवाही व रोकथाम की विशेष चर्चा की गई ।जिसमे *उपमुख्यमंत्री द्वारा आस्वासन दिया गया कि जो कांट्रेक्टर द्वारा वेतन के बाद जो पैसा वसूली की जाती है और जो कांट्रेक्टर EPF, ESIC, व वेतन नियत तिथि तक नही देने वाले कांट्रेक्टर पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के लिये विद्युत प्रबंधन (चेयरमैन साहब) को पत्र लिखूंगा तथा समस्त ठेका बिजली कर्मचारी को श्रम सम्मान निधि की राशि की पात्रता की श्रेणी में रखा जाएगा।*संगठन द्वारा उपमुख्यमंत्री महोदय जी का आभार व्यक्त किया गया |
