दुर्ग ग्रामीण से वरिष्ठ कांग्रेसी मोनेश बंछोर ने की दावेदारी

दुर्ग ग्रामीण *(सतीश पारख)* विधानसभा के जनप्रिय एवम जमीनी कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ को अपना आवेदन देकर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है! उन्होंने पिछले 2018 के चुनाव में भी ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देने के अलावा तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के समक्ष भी अपनी दावेदारी पेश की थी! छावनी (भिलाई) के मालगुजार परिवार से ताल्लुक रखने वाले मोनेश बंछोर के दादा स्व दाऊ शंकर लाल बंछोर मनवा कूर्मी क्षत्रिय समाज के दो बार केंद्रीय अध्यक्ष एवम रिसाली मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष रहें हैं! पिताजी ओपी बंछोर सीएसईबी के रिटायर्ड ए क्लास अधिकारी हैं! इनके परिवार द्वारा दान की गई भूमि पर शहर के प्रसिद्ध कल्याण कॉलेज का निर्माण किया गया है! एमबीए और इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा ग्रहण किए हुए मोनेश बंछोर विगत 21 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं! 2010 से 2013 तक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विधायक प्रतिनिधि(सेल), प्रदेश कांग्रेस कमेटी(ओबीसी सेल) के प्रदेश महासचिव और युवा कांग्रेस,एनएसयूआई में भी पदाधिकारी रहें हैं! वर्तमान में मनवा कूर्मी क्षत्रिय युवा समाज भिलाई नगर के आमंत्रित सदस्य भी हैं! इसके अलावा विभिन्न समाजों में भी अपना अच्छा तालमेल बनाए हुए हैं!2004,2009,2014,2019 दुर्ग लोकसभा तथा 2008,2013,2018 दुर्ग ग्रामीण विधानसभा,2005,2010,2015,2021 निगम चुनाव और उतई नगर पंचायत के हर चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उन्होंने हमेशा अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है!2017 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा निकाली गई प्रदेश स्तरीय सद्भावना और जनाधिकार पदयात्राओं में शामिल भी हुए थे!उतई नगर पंचायत के 2 पार्षदों का कांग्रेस प्रवेश भी कराया था!विगत 21 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों,आंदोलनों के अलावा जनहित और सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहने के कारण क्षेत्र में इनका बेहद अच्छा जनाधार है!दुर्ग ग्रामीण से दावेदारी कर उन्होंने मजबूत ताल ठोंक दी है उनकी सक्रियता और मिलनसारिता के सभी कायल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *