- भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को विजयी बनाने लिया संकल्प
पाटन. भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल पाटन के 14 शक्ति केंद्र में एक साथ एक ही दिन एक ही दिनाक 20/08/2023, दिन रविवार को लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करके केंद्र शासन की योजनावो के लाभार्थियों का सम्मान किया गया है। जिसमे पतोरा, मुड़पार, फुंडा शक्तिकेन्द्र में श्रीमति हर्षा चन्द्राकर और लोकमनी चन्द्राकर, सेलूद और फेकारी में डॉ दयाराम साहू पूर्व विधायक, सांतरा लालेश्वर साहू, आरसनारा में रोहित साहू जिला मंत्री, सिकोला और तरीघाट में सच्चिदानंद उपासने विधानसभा प्रभारी, पंदर और कसहि में देवेंद्र चंदेल प्रभारी मध्य मण्डल, केसरा में श्रीमति दिव्या कलिहारी, दरबार मोखली संजय बघेल वरिष्ठ भाजपा नेता, तेली गुंडरा अजय बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थिति प्रदान करके लाभार्थियों को सम्मान प्रदान किया l कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र में निवासरत प्रदेश के पदाधिकारी,जिला के पदाधिकारी, कार्यकारणी सदस्य, मंडल के सभी सम्मानीय पदाधिकारी, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी , शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष,बूथ पालक तथा जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ की अपने अपने शक्ति केन्द्र के कार्यक्रम में उपस्थिति रही ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केंद्र शासन के द्वारा गांव, गरीब, सियान, जवान, किसान के लिए जो जनकल्याणकारी योजना बनाये है, उसको देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना भाजपा के कार्यकर्ताओं का प्रथम उद्देश्य है l जो योजनाएं बनी है उसको प्रशासन अपने स्तर पर लागू करवाने के कार्यरत है उसको भाजपा के सिपाही घर घर जानकारी प्रदान करे जिससे कोई भी योजना के लाभ से वंचित नही रह जाए इस बात के लिए कार्यकर्ता धरातल पर जाकर कार्य करे l
विधानसभा 2023 के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है l बूथ स्तर के कार्यकर्ता कमरकस कर तैयारी कर लेवे l भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है प्रथम सूची में ही पाटन विधानसभा प्रत्याशी की घोषणा हो चुकी है l जन जन के लोकप्रिय नेता विजय बघेल सांसद एवं पूर्व संसदीय सचिव को पाटन से विधायक का प्रत्याशी बनाया है l विजय बघेल जी को पाटन से विजयी बनाने के लिए हर कार्यकर्ता अपने दायित्वों के निर्वाहन के लिए तैयार हो जाये l छत्तीसगढ़ में भाजपा की शासन लाने के लिए शुरुवात पाटन से भाजपा प्रत्यशी को जिताने के साथ शुरू होनी चाहिए l भाजपा आम जनमानस के भावना के अनुरूप प्रत्याशी चयन किया है l विजय बघेल जी बहुत ही मिलनसार, सरल हृदय के धनी, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार छबि के धनी और बेबाक वक्ता है l जनता के बीच सरलता से उपलब्ध हो जाते है l ऐसे जनप्रिय नेता को क्षेत्र की जनता का निश्चित रूप से आशीर्वाद मिलेगा और विजय बघेल विजयश्री होंगे l यह शौभाग्य की बात है कि जो प्रत्याशी चयन हुआ है वो घोषणा पत्र समिति के संयोजक के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में घूम घूम कर आम जनता से रायशुमारी कर घोषणा पत्र का निर्माण कर रहे है l निश्चित इसका अधिकतम लाभ पाटन क्षेत्र की जनता को मिलेगा l उक्त बातें खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्यमण्डल ने कही l लाभार्थी सम्मेलन को सभी शक्तिकेन्द्र मे सफल बनाने के लिए प्रभारी के रूप में हरिशंकर साहू, विनय चन्द्राकर महामंत्रीद्वय मध्य मंडल पाटन, टीकाराम देवांगन पतोरा, कृष्ण कुमार साहू, लवण बंजारे, राजू देवांगन, योगेश सोनवानी सेलूद, ज्योतिप्रकाश साहू, डुनेश्वर साहू, पारखत साहू फेकारी, हरप्रसाद अडिल मुड़पार, जय वर्मा फुंडा, आरसनारा हरिशंकर साहू, योगेश भाले, अतीस सपहा सिकोला, रामनारायण साहू, गजेंद्र सिन्हा, चन्द्रिका साहू तरीघाट, केसरा भागवत सिन्हा, नरेंद्र साहू, तेलीगुंडरा दिनेश साहू दामोदर चक्रधारी, पंदर हर्ष भाले, संतोष वर्मा, कसहि राजेन्द्र वर्मा, मनेंद्र दास वैष्णव, सांतरा डॉ सुरेश साहू, देवेंद्र वर्मा, पोसुराम निर्मलकर, दरबार मोखली राजा पाठक, संतोष घिरवानी के साथ साथ बूथ अध्यक्ष गणो ने अपनी दायित्वों का निर्वहन किया l