• एकल, युगल एवं समूह वर्ग में नृत्य, गायन, वादन सहित अनेक आकर्षक कार्यक्रमों की धूम रही।• देवांगन समाज की कामना देवांगन “तीज क्वीन 2023” बनी।
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में 20 अगस्त को तीज मिलन एव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “देवांगन नाईट” का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित तीज क्वीन स्पर्धा में कामना देवांगन को तीज क्वीन 2023 का खिताब दिया गया। प्रतिमा देवांगन द्वितीय एवं भगवती देवांगन तृतीय स्थान पर रही। महिलाओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में नेकप्रभा देवांगन प्रथम, जयश्री देवांगन द्वितीय एवं मनीषा बांकुरे तृतीय स्थान पर रहीं।समारोह के आरंभ में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य का देवांगन समाज की प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान कर उन्हें
प्रोत्साहित और सम्मानित करना था। इसके तहत अनेक आकर्षक कार्यक्रम एवं विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समिति के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा महिलाओं पर केंद्रित विविध मनोरंजक कार्यक्रम, मेगा हाऊजी, म्यूजिकल चेयर स्पर्धा एवं रोचक क्विज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सावन झूले का महिलाओं ने विशेष आनंद लिया। समिति के वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा “साइबर सुरक्षा” पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें लोगों को सायबर फ्राड से बचने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। समिति के सांस्कृतिक विभाग द्वारा संध्या 6.00 बजे से एकल, युगल एवं समूह वर्ग में नृत्य, गायन एवं इंस्ट्रूमेंट वादन की रंगारंग प्रस्तुतियां हुई, जो देर रात 11 बजे तक चलती रही। इन सभी कार्यक्रमों में छोटे बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं एवं विशिष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक मुरली देवांगन, डॉ. सूर्य मंगल देवांगन, डॉ लता देवांगन, डॉ गोपाल देवांगन, कमलेश देवांगन, प्रेमचंद देवांगन, अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, हुकुमचंद देवांगन, राजू देवांगन, जुगल किशोर देवांगन, संतोष देवांगन, श्रवण देवांगन, रेशमलाल देवांगन, टेसूराम देवांगन, त्रिलोक देवांगन, दिनेश देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका सुमन देवांगन, अध्यक्ष उषा देवांगन, सचिव जयश्री देवांगन, कोषाध्यक्ष शकुंतला देवांगन, कल्पना देवांगन, प्रभा देवांगन, जयश्री मुरलीधर, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदू सर, सचिव महेन्द्र देवांगन उपाध्यक्ष दयाराम देवांगन, राहुल देवांगन सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुमन देवांगन एवं आभार प्रदर्शन विनोद देवांगन ने किया। आयोजन को सफल बनाने हेतु देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सभी पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं समस्त विभागों के प्रभारियों ने सक्रिय योगदान दिया ।