शुभम गुप्ता (डौण्डी) पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयन्ती सदभावना दिवस पर जनपद पंचायत में सांप्रदायिक सौहार्द व सामाजिक एकता को सु²ढ़ करने का संकल्प लिया। आयोजित सदभावना दिवस कार्यक्रम में जनपद पंचायत डौण्डी में स्व. राजीव गांधी की छाया प्रति पर टीका लगाकर शुरुआत किया गया जिसके पश्चात सांप्रदायिक सौहार्द व सामाजिक एकता की शपथ ली गई जिसमें मुख्य रुप से जनपद पंचायत सीईओ डीडी मंडले, तकनीकी सहायक गलेश्वर कवर, अमित वैष्णव, रेख राज साहू समेत जनपद के कर्मचारी उपस्थित थे ।