मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर में शामिल हुए।

शुभम गुप्ता (डौण्डी) छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर में शामिल हुए। संकल्प शिविर का आयोजन दल्ली राजहरा ओपन थिएटर में किया गया था जहां पर मुख्यमंत्री बघेल ने समस्त कांग्रेस नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्घोषण से समस्त कांग्रेसी नेताओं में जोश भर दिया। मुख्यमंत्री ने  कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओ के संबंध में भी चर्चा करते हुए बीजेपी के प्रत्याशी घोषित करने पर भी जमकर बयान दिए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के इतने दिन पहले ही अपने प्रत्याशी की सूची जारी की है। उसमें उल्टे पुल्टे नाम लिखे है। मुख्यमंत्री ने कहा “देव लाल ठाकुर पहले कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य थे जिनका नाम लिस्ट में  देव लाल हल्बा ठाकुर लिखा है। बिजेपी को अपने कोई आदमी नही मिल रहे है।” वही मुख्यमंत्री बघेल ने कहा बीजेपी तोड़ने का काम करती है कभी जाती के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर परंतु कांग्रेस की परंपरा हमेशा से जोड़ने की है। उसके बाद मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईमंचस्थ अतिथियों में कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, संतराम नेताम विधायक केशकाल ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया ,बीरेश ठाकुर, मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी ,नगर पालिकाअध्यक्ष शिबु नायर, रतिराम कोसमा, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,कोमेश कोर्राम, संगीता नायर, पुनीत राम सेन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *