खबर हेमंत तिवारी पाण्डुका /काचना धुर्वा मंदिर के नीचे बांस पेड़ टोइया मुड़ा मार्ग के करीब पांडुका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईवे 130 इस मार्ग पर रविवार लगभग 5 बजे भीषण दुर्घटना हो गया जिसमें ग्राम पंचायत तौरंगा के आश्रित ग्राम दिवना के रहने वाले छत्रपाल पिता दुख राम कमार की मौके पर मौत हो गई वहीं घायल यीशु कमार और भुवनेश्वर कमार को उपचार के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहा इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।बता दें कि यह लोग बाइक में आ रहे थे कि उसको चार पहिया वाहन ने ठोक दिया जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद पुलिस द्वारा उपचार के लिए गरियाबंद ले जाया गया वहीं मृतक को अस्पताल के मरचूरी में रखा गया है रविवार होने की वजह से चिंगरा पगार में आने जाने वालों की इस दिन काफी भीड़ रहती है।और इस दिन सफर करना खतरे से खाली नहीं है।पिछले दो सप्ताह के अंदर कई ऐसे दुर्घटना हुए है जिसमे कई लोगो ने अपनी जान गवाई है । एसे में यह कहना गलत नही होगा कि अब ये सन्डे अंचल के लिए ब्लैक संडे साबित हो रहा है।