रोशन सिंह@ उतई।प्रदेश के गृह व कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू कल सोमवार को ग्राम डुंडेरा व जोरातराई में करोड़ो की लागत से होने वाले विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।एल्डरमेन तरुण बंजारे ने बताया कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लगातार डुंडेरा व जोरातराई में विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर रहे है।इसी कड़ी में कल डुंडेरा जोरातराई में करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे,जिसमे वार्ड 36 हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण,15.25 लाख,मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 13.70 लाख,प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 8.75 लाख,शांति नगर में सीसी रोड निर्माण 15.29 लाख,साहू समाज मे शेष कार्य हेतु 10 लाख,कचरू नगर में सीसी रोड निर्माण 11.70,इंदिरा नगर में सीसी रोड निर्माण 2.20 लाख,मितानिन सामुदायिक भवन 5 लाख,शांति नगर में नाली निर्माण,3.87 लाख शंकर नगर में नाली निर्माण 5.13 लाख,शांति नगर में नाली निर्माण 6.14, बजरंग चौक से शीतला मंदिर तक सड़क निर्माण 8.97 लाख का लोकार्पण करेंगे। वार्ड 35 के विभिन्न मोहल्लों में नाली निर्माण 20 लाख, गुड़ी चौक में नाली निर्माण 2.66 लाख,गुड़ी चौक में सीसी रोड निर्माण 2.82 लाख,शास्त्री चौक में सीसी रोड निर्माण,1.41 लाख,मंच निर्माण 2.11 लाख का भूमिपूजन शामिल है।वही वार्ड 37 जोरातराई में सतनाम भवन का लोकार्पण 7 लाख,शीतला मंदिर का जीर्णोद्धार 5 लाख,प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 8.75 लाख,मिडिल स्कूल में कक्ष। निर्माण,13.70 लाख सहित विभिन्न मोहल्ले में सीसी रोड निर्माण 16.96 लाख का भूमिपूजन करेंगे।