*राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कायर्क्रम के तहत फाइलेरिया (हाथी पांव) बीमारी से बचने के लिए सामूहिक दवा सेवन अभियान 10 अगस्त से 21 अगस्त तक जारी है।फाइलेरिया बीमारी की जन सामान्य को जानकारी देने तथा इससे बचाव के लिए सामूहिक रूप से दवा सेवन का विशेष अभियान 10अगस्त 21अगस्त के मध्य संचालित किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का अमला, मितानिन आंगनबाडी कायर्कर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की बीमारी के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें फाइलेरिया से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर निःशुल्क दवा का सेवन कराएगा। बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों, आंगनबाडी कायर्कर्ताओं एवं मितानिनों के द्वारा प्रत्येक ग्राम एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के घरो में डीईसी (डाईईथाइलकार्बामाजिन) एवं एलबेंडाजोल गोली की खुराक आयु समूह के हिसाब से निःशुल्क खिलाया जा रहा है। आप सभी नागरिकों से अनुरोध कर अपील है कि आपके घर में स्वास्थ्य विभाग के दल भ्रमण करें तो उनके सामने ही दवा सेवन कर द स्वयं ,अपने परिवार सहित जिले को फाईलेरिया मुक्त करने में अमूल्य सहयोग प्रदान करें।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे ने बताया कि कलेक्टर दुर्ग श्री पुष्पेंद्र मीणा के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम के नेतृत्व में पूरे दुर्ग जिले में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य सभी विभागों के सहयोग से दुर्ग जिले को फाईलेरिया मुक्त करने अभियान जारी है। बीईटीओ बी एल वर्मा, सी साहू ,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सीएचओ जानकी साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका उषा जैन, चन्द्रकला वर्मा द्रोपती साहु केसर साहु ,देवन्तिन यदु ,उषा निषाद ,एमटी दुलेशवरी सिगौर ,सेक्टर सुपरवाइजर मधुलता लाल आदि के दल द्वारा घर घर भ्रमण कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।