दुर्ग / उतई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई में वर्ष 1985 से 1989 बैच में पढ़े भूतपूर्व छात्र -छात्राओं का मिलन समारोह व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मंगल भवन उतई में किया गया कार्यक्रम के बहाने 34 वर्षों बाद गुरू एवं शिष्यों का जब मिलन हुआ तो वे बीते दिनों की याद ताजा करते हुए वे भाव विह्वल हो गए वहीं बहुत से लोग अपने सहपाठियों से वर्षों बाद आपस में मिले जिनमें इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह रहा। कार्यक्रम के दौरान इन भूतपूर्व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके गुरुओं सीआर साहू, श्रीमती सरोजा मोहंती, श्रीमती रीता बख्शी, श्रीमती केसर साहू, मोतीलाल वर्मा एवं एमएल चंद्राकर ने कहा वे अपने पढ़ाए विद्यार्थियों की सफलता से अभिभूत है उन्हें सफल देख वे सुकून का अनुभव कर रहे हैं वहीं भूतपूर्व छात्र छात्राओं ने कहा कि वे आज जो कुछ भी है अपने गुरूजनों से प्राप्त शिक्षा व संस्कार के बदौलत है अंत में उन्होंने गुरुजनों का स्मृति चिन्ह व पौधा भेंटकर सम्मान किया साथ ही शाला परिसर में गुरु व शिष्यों ने मिलकर पौधा रोपित किया
कार्यक्रम के संयोजक भूतपूर्व छात्र राजीव जान ने कहा कि अपने दोस्त-मित्रों व सगे-सम्बन्धियों से मिलते रहो अपनों से मिलने के लिए बरसों का इंतज़ार मत करो क्योंकि जिंदगी भी ट्रेन की तरह है जिसका जब स्टेशन आएगा उतर जाएगा। सिर्फ धुंधली सी यादें रह जाएंगी इसलिए परिवार के साथ रहकर जिंदा होने की खुशी महसूस करें हम अपने दोस्तों को सिर्फ सुप्रभात , शुभरात्रि आदि की मैसेज भेजकर ही जिंदा रहने का प्रमाण देते हैं दोस्तों से सिर्फ होली या दीपावली के दिन ही नहीं अन्य सभी अवसरों तथा प्रतिदिन मिलने पर भी गले लगाया करें इससे मित्रता प्रगाढ़ होगी कार्यक्रम के संयोजन के लिए सभी ने राजीव जान का आभार व्यक्त किया जो अमेरिका से पहुंचकर इसमें सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी, पूर्व जनपद सदस्य भीषमहिरवानी, पूर्व सरपंच खुमान साहू भूतपूर्व छात्र – छात्राएं सतीश पारख, रोमशंकर यादव , दिनेश चंद्राकर ,हरीश रजक,ऐन्द्र कुमार हिरवानी, अनिता विठ्ठल, संगीत रजक, हिमाचल साहू, रीता साहू , रीतु चंद्राकर, धात्री साहू, संजय चौहान, लीलाधर साहू, व्यासनारायण साहू , राजेश सिन्हा, राजाराम रसिक, लीला साहू , भीषम पटेल , कमला साहू, टुमिन साहू, मीना शर्मा, कृष्ण कुमार साहू, सुषमा वर्मा, कविता, मोतीलाल साहू, रमेश बारले,नीलम साहू, हितेन्द्र सिन्हा, संतोष यादव, उर्वशी सिन्हा शेखर वर्मा आदि मौजूद थे