खबर हेमंत तिवारी
फिंगेश्वर/वन परिक्षेत्र कार्यालय फिंगेश्वर के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोगीडीपा में बीती रात्रि एक दबंग दंतेल हाथी ने किसान जागेश्वर पिता छेरकू राम साहू के पक्के मकान का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे धान को चट कर गया। हाला की कितनी मात्रा में धान खाया है इसका अभी आकलन नही किया गया है।वही इस हाथी का खौफ इतना है कि इसके मार्ग में कोई इंसान या मवेशी आना नहीं चाहता क्योंकि यह हाथी बहुत ही खूंखार है।जो गरियाबंद जिले सहित महासमुंद और धमतरी जिले में अब तक लगभग 10 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं । और ये अपने दल का प्रमुख नर हाथी है
जिससे m1 के नाम से जाना जाता है साथ ही उसके दो साथी इन दिनों पांडुका परी क्षेत्र के पोंड बिट के चंदली डोंगरी में विचरण कर रहे हैं इन्हीं के एक साथी पिछले साल महासमुंद जिले के कोडार बांध में करंट की चपेट में आने से मौत हो गया था एवं एक दूसरा साथी धमतरी जिले में घूम रहा है इस प्रकार गरियाबंद जिले के पाण्डुका परीक्षेत्र और फिंगेस्वार परीक्षेत्र को मिलाकर कुल 30 गांव में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रखे हुए हैं इस प्रकार ये हाथी खेतो में लगे धान की फसल , बाड़ी एवं घरों को नुकसान पहुंचाने में उसमें रखे खाद्य पदार्थों को खाने में कहीं भी चला जाता है बाड़ी गांव की गलियों खेत खलिहान आदि जगह इसका बेखौफ आना जाना है।