पाटन से झीठ मार्ग पर एक रेत से भरी हाइवा ने एक मजदूर युवती को टक्कर मार देने से बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गईं है जिसे तुरंत 108 के मध्यम से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हाइवा रेत से भरी हुई रायपुर की ओर जा रही थी मजदूरों का एक समूह झीठ एवम उफरा से बाड़ी एवम खेत में काम करने जा रहे थे तभी सामने से आ रही हाइवा ने उफरा निवासी मानसी निषाद को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे युवती कमर के नीचे का भाग हाइवा के चक्के में आ गया,,तेज रफ्तार हाइवा को मोतीपुर में रोकने की खबर है