अंडा,,, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संर्वधन के लिये व सावन माह पर आया सावन झूम के…भाग 04 कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व चम्पा पाण्डेय सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जांजगीर के मुख्य अतिथि व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना पुष्षाजंलि ठाकुर व्याख्याता सेजस पटौद कांकेर राजगीत हेमराज निषाद व्याख्याता सेजस बसना के द्वारा प्रस्तुत कर किया । सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन आस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिकसा ही एक ऐसा संस्था है जहाँ शिक्षक व छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर प्रयास रत है। वही प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल , कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा आदि ने अपना अपना विचार प्रगट किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंपा पाण्डेय ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए बधाई दिया है जो सभी के लिये निरंतर प्रयास रत है । कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम उपयोगी है यहां आकर सभी अपने छुपे प्रतिभा को निखार रहे है मंच प्रदान करने के लिये निरंतर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है जो बधाई के पात्र हैं । कार्यक्रम में रामकुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार, शिव कुमार निर्मलकर शिक्षक नारधा धमधा दुर्ग, मीना भारद्वाज व्याख्याता गोगांव रायपुर, शिवकुमार अंगारे से. नि. शिक्षक बंगला-मटिया बालोद, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, दिनेश कुमार साहू शिक्षक पोरथा सक्ती, अश्वनी कुमार उइके सहा.शिक्षक सुल्ताननार, सारिका बनसोडे सोनी मदर टेरेसा नगर भिलाई, प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला बालोद, संध्या पाठक सहा.शिक्षक सेक्टर 04 भिलाई, शिल्पी राय शिक्षक कुआंगोदी, निशा महिलांग डी.एल.एड द्वितीय वर्ष अहेरी,भूमिका महिलांग कक्षा 8वी नारधा दुर्ग, मंजू कोशरिया शिक्षक जामपारा भानुप्रतापपुर, ऋतंभरा कश्यप शिक्षक कोसमंदा, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा, डॉ श्रीमती ज्योति किरण चंद्राकर व्याख्याता महासमुंद, लक्ष्मीनारायण क्षत्री व्याख्याता परसदाखुर्द सक्ती, आयांश पानतावने कक्षा-5 गुढ़यारी रायपुर, ज्योति गजपाल व्याख्याता कांकेर, जगजीवन राम कैवर्त्य शिक्षक बरपाली कोरबा,प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, खोमिन देशमुख कक्षा 12वीं अंडा, सविता जायसवाल कोरबा आदि ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नमिता गोपाल शिक्षक पेण्ड्री जांजगीर व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन आस ने किया।