रायपुर। : राजधानी से आत्महत्या का मामला सामने आया है जहां पर एक विदेशी युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम सम्बन्ध के चलते अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में एक विदेशी युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतिका का नाम नीना बेदींनिस्को 25 वर्षीय निवासी किर्गिस्तान की रहने वाली है व टैटू आर्टिस्ट थी। अपने बॉय फ्रेंड इमरान फारूखी देवेंद्र नगर निवासी को सुबह साढ़े 4 बजे लाइव सुसाइड का वीडियो भेजकर माफी मांगी थी। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉडम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।