सुनील नामदेव की रिपोर्ट,,
बेमेतरा दुर्ग रोड़ सिंघौरी में भक्त माता कर्मा चौक का उद्घाटन हुए लगभग 1 माह हुआ होगा और आज माता कर्मा की मूर्ति की हाथ में खिचड़ी का कटोरा था वह टूटकर नीचे गिरा हुआ है पार्षद नीतू कोठारी इसकी पूरी जांच मांग की हैं और जो भी दोषी है उस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए और इस तरह मूर्ति का जो निर्माण हुआ है उस पर भी प्रश्न चिन्ह अंकित होता है कि सिर्फ क्या शो के लिए मूर्ति बनाई गई और रखी गई थी मूर्ति की मजबूती नाम की कोई चीज ही नहीं है इसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकी ये जन भावनाओं से जुड़ा हुआ सामाजिक मामला है यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा भी ये किया गया हो तो उस पर भी कार्यवाई होनी चाहिये।*नीतू कोठारी पार्षद बेमेतरा*