बेटी बचाओ मंच ने हरियाली क्वीन, पारंपरिक व्यंजन तथा गेम्स प्रतियोगिता आयोजित किया

रायपुर, बेटी बचाओ मंच टिकरापारा के तत्वावधान में निगम गार्डन में हरियाली क्वीन, पारंपरिक व्यंजन तथा विविध गेम्स प्रतियोगिता संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा थे। हरियाली क्विन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ महतारी के परिधान में प्रतियोगी आशा धीवर को हरियाली क्वीन विजेता तथा ग्रीन परिधान में वर्षा कार्तिकेय को उपविजेता घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता में प्रतियोगी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन बरा ,बबरा ,अइरसा , फरा, चीला, गुलगुला, चौशेला सहित उपस्थित हुए ।चिला के बेहतरीन प्रिपरेशन के लिए नीतू साहू प्रथम तथा अइरसा के लिए मंजू यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गेम्स गोटा में प्रथम अंजलि यदु, फुगड़ी में अनीता यादव, पर्यावरण आधारित प्रश्नोत्तरी में संगीता गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया । अंत में ललित मिश्रा ने अपने उदबोधन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन, हमारी संस्कृति व खेलकूद को लुप्त होने से बचाएं ताकि हमारी पहचान व अस्मिता बनी रहे।ललित मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *