खबर हेमंत तिवारी पांडुका /समीप ग्राम पंचायत तौरेंगा के मौलीपारा स्थित पुराने खंडहर हो चुके आदिवासी आश्रम शाला भवन का कायाकल्प निर्माण लगभग 15 साल बाद किया जा रहा है।और जंगल से लगे इस आश्रम शाला में लगभग 7 फीट लंबा अजगर सांप बीती रात्रि से आकर बैठा था जिसकी जानकारी वहां रहने वाले और काम करने वाले मजदूरों को पता नहीं था फिर अचानक दोपहर 4: बजे काम कर रहे एक मजदूर की नजर उस पर पड़ी और सब लोग अजगर सांप को आश्रम शाला से निकलने जुटे रहे। फिर उसे बांस के डंडे से उठाकर आश्रम शाला के बाहर सड़क किनारे लाय फिर।ग्रामीणों सहित जतमाई माता के दर्शन करने।वाले।राहगीरों की भारी भीड़ लग गई मौके पर स्थानीय मीडिया कर्मी भी पहुंचे और उन्होंने संबंधित वन विभाग के बिटगार्ड को बुलाकर अजगर सांप को सुरक्षित जंगल में छुड़वाया बता दे की जंगल से लगे होने के कारण यहां जंगली जानवरों और साप बिच्छू का पहुंचना आम बात है। पर एसे में यहां बच्चे रहेंगे और इस प्रकार उनके ऊपर इस तरह का खतरा मंडराता रहेगा ।और।भविष्य में बच्चो को किसी अनहोनी का शिकार न होना पड़े इसके लिए शासन प्रशासन को अभी से सतर्क रहना होगा।।