शिकसा ने अनलाइन कार्यक्रम का तीन वर्ष का सफर पूरा किया: आस(शिकसा आया सावन झूम के..का हुआ आयोजन)

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कला, संस्कृति के संर्वधन करने सावन मास प्रारंभ होने पर आनलाइन कार्यक्रम “आया सावन झूम के….. भाग 02″आयोजन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक के संयोजन में, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना- चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर व राजगीत युगेश्वरी साहू सहायक शिक्षक पवनी बिलाईगढ़ ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि करोनो काल में जुलाई 2020 से प्रारंभ हुआ अनलाइन कार्यक्रम का आयोजन निरंतर करते हुए तीन वर्ष पूरा हो गया है जो हमारे लिये बहुत बड़ा उपलब्धि है। प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, सलाहकार प्रमोद आदित्य, कार्यक्रम प्रभारी, विजय कुमार प्रधान, महासचिव जांजगीर राधेश्याम कंवर, जिलाध्यक्ष दुर्ग होरीलाल चतुर्वेदी आदि ने अपना विचार प्रगट करते हुए कहा शिकसा एक संस्था न होकर एक परिवार है जिसमें हर तरह की गतिविधियां,पर्व व उत्सव मिलकर हर्षोल्लास से मनाते हैं जिसमें संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” कार्यक्रम आयोजित करके सबको अवसर देते हुए मनोबल बढ़ाते । कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा निरंतर अनलाइन व आफ लाइन कार्यक्रम कर रहे है शिकसा का हर कार्य अनुकरणीय है जिससे हमें सीख लेना चाहिए । कार्यक्रम में रजनी साहू शिक्षक लवसरा सक्ती, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर, शिव कुमार निर्मलकर शिक्षक नारधा धमधा दुर्ग, प्रकाश चंद्र चेलक व्याख्याता रसमडा दुर्ग, भारत माता खटकर सहा. शिक्षक नवापारा सारंगढ़ बिलाईगढ़, राजीव लोचन कश्यप ब्याख्याता सेमरिया जांजगीर, ऋतम्भरा कश्यप शिक्षक कोसमंदा चांपा, निशा महिलांग डी.एल.एड अहेरी दुर्ग, शिवकुमार अंगारे से.नि. शिक्षक बंगला मटिया बालोद, सारिका सोनी सहा.शिक्षक मदर टेरेसा नगर केम्प 2 भिलाई, हेमराज निषाद व्याख्याता बसना महासमुंद, पप्पू खर्रा सक्ति, दिनेश कुमार साहू शिक्षक पोरथा सक्ती, लक्ष्मीनारायण क्षत्री व्याख्याता परसदाखुर्द सक्ती, भूमिका महिलांग कक्षा आठवी नारधा दुर्ग, प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, जनक सिन्हा व्याख्याता डाईट कांकेर, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा, सविता जायसवाल कोरबा, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, संतोष मिरी सहा.शिक्षक तारकोनी धमधा आदि ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा तथा आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” सयोजक ने किया। इस अवसर पर गीता देवी हिमधर, संगीता चन्द्राकर, बुधनी अजय, चन्द्र कुमार चन्द्रा, रामलाल कोशले, भावना राजपूत, यशोदा राजपूत सहित कई सदस्य उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *