पाटन। प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के द्वारा रिसर्च इन हैंसर्मेंट विषय पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन श्रृंखलाबद्ध रूप से किया जा रहा है l इसी कड़ी में दिनांक 10 जून को द्वितीय और 28 जून 2023 को तृतीय प्रोग्राम का आयोजन किया गया l जिसमे 10 जून को आयोजित FDP का शीर्षक क्वालिटेटिव एनालिसिस था l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रॉयल कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनुराधा शुक्ला रिसॉर्स पर्सन डॉ अजय गुप्ता (VES बिजनेस स्कूल मुंबई) से जुड़े थे l तथा 28 जून को आयोजित एफडीपी का शीर्षक फैक्टर एनालिसिस और हाउ टू राइट रिसर्च था l इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडेय सर उपास्थित थे l रिसोर्स पर्सन के रूप में आईसीएफएसआई यूनिवर्सिटी से डॉ अर्ची दुबे तथा बीआईटी कॉलेज दुर्ग की डॉ सुभ्रता नागपाल मैम उपस्थिति थी l ईश्वरीय वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई , साथ ही उपस्थित गणमान्य अतिथि का स्वागत प्रिज्म संस्थान के चेयरमैन श्री रूपेश कुमार गुप्ता सर ने ग्रीन पॉट और गिफ्ट देकर किया l तत्पश्चत प्रिज्म संस्थान के चेयरमैन श्री रूपेश कुमार गुप्ता सर ने ,अपने संबोधन में बताया कि आज के समय में हमे रिसर्च हेतु नई टेक्नोलॉजी को जानना कितना आवश्यक है l इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश पांडेय सर ने कालांतर में हुए विभिन्न अविष्कारों के माध्यम से शोध की महता पर प्रकाश डाला l तत्पश्चात डॉ अर्चि दुबे मेडम ने फैक्टर एनालिसिस क्यू और कैसे किया जाता है , सविस्तार बताया l डॉ शुभ्रता नागपाला मैडम ने शोध पत्र लिखना, तथा प्रकाशन को क्रमबद्ध तरीके से करना बताया l पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अंजना शरद मैडम के निर्देशन में आईयूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. दुर्गा त्रिपाठी तथा प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ प्रियंका सिंह ने किया तथा संचालन मैरीना एलिजा के द्वारा किया गया l कार्यक्रम की सफलता में प्रिज्म संस्थान के IT, बी.एड विभाग का पूर्ण योगदान रहा l