बेमेतरा : : दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने अचानक अनुविभागीय कार्यालय एवं तहसील कार्यालय पहुंचे। संभागायुक्त द्वारा तहसील व अनुविभागीय कार्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान न्यायालय में 10 बजे समय पर उपस्थित नही रहने वाले कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है वे अधिकार संधारण में कमी पाई गई थी। न्यायालय में एक वर्ष से अधिक 5 लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। इसी प्रकार न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा में प्रकरण लंबित पाए गए। न्यायालय नायब तहसीलदार बेमेतरा में प्रकरण लाबित पाए गए जिसमे त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अनुविभागीय अधिकारी सुरुचि सिंह को निर्देशित किया गया। वें अपने अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समय समय पर जांच करें। श्री कावरे ने बटवारा, नामांतरण, सीमांकन के समय सीमा के बाहर लंबित प्रकरणों में लंबित होने का कारण आवश्यक रूप से दर्ज किए जाने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।