सोते हुए 3 साल की बच्चे पे किया तेंदुवा ने हमला,,,

खबर हेमंत तिवारी ,,पाण्डुका/बीती रात्रि लगभग 2 बजे पाण्डुक परिक्षेत्र के ग्राम बरेठिनकोन्हा निवासी ईश्वर पिता रामसाय भुंजिया के 3 वर्ष की बेटी कु मंजिता को तेंदुआ द्वारा घर से उठाकर ले जाने का कोशिश किया।पर समय रहते परिवार द्वारा हो हल्ला करने पर छोड़ कर भाग गया घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पांडुका एवम वन अमला घटना स्थल पर जाकर विभागीय कार्यवाही किये तथा बच्ची के उपचार हेतु तात्कालिक सहायता राशि 500 देकर बच्ची को उपचार हेतु वन अमला द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका ले जाया गया।साथ ही वन परिक्षेत्र पाण्डुका द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने अंधेरे में बाहर नही निकलने बच्चो एवम महिलाओ का विशेष सावधानी रखने तथा घर में पर्याप्त रोशनी व घर के बाहर अलाव जलाने की हिदायत दिया गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मादा तेंदुवा के दो शावक भी है और मादा तेंदुवा अपने बच्चो के सुरक्षा के लिए काफी आक्रामक हो जाती है।और इस समय जब मादा तेंदुवा के बच्चे रहते है तब भरण पोषण के लिए किसी भी जानवर का शिकार करने की हिम्मत करती है और जानवर न मिले तो इंसानी बच्चो को उठा ले जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *