
खबर लीना ध्रुव
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज आदिवासी समाज के लोगों ने वीरांगना रानी दुर्गावती की बलिदान दिवस मनाई गई, सर्वप्रथम समाज प्रमुखों द्वारा रानी दुर्गावती की छाया चित्र की पुजा अर्चना किया गया, इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति लोकेश्वरी नेताम ने रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर उनके अदम्य साहस शौर्य बलिदान को नमन करते हुये कहा कि रानी दुर्गावती किसी के आगेघुटनें नहीं टेक और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया नेताम ने कहा रानी दुर्गावती केवल वीरांगना ही नहीं बल्कि मां पत्नी और कुशल प्रशासन भी थी। जिसके युध्द कला के आगे मुगल शासन भी नतमस्तक थे, उन्होंने कहा आज वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी आदिवासियों को शपथ लेना है कि आदिवासी समाज को और अधिक संगठित करने सभी तन मन धन से जूट जायेगें, आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा हैं। देश के आजादी के लिए लाखों आदिवासियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये हैं।