तेंदुआ खाल बेचने की फिराक में निकले चार तस्कर गिरफ्तार

खबर हेमंत तिवारी

छुरा/जो कार्य वन विभाग को करना चाहिए वाह कार्य पुलिस विभाग के स्पेशल टीम ने फिर एक बार कर दिखाया है ।जो तेंदुवा का खाल जप्त कर साबित कर दिया है ।जबकि पेड़ पौधे और वन्य जीवों की सुरक्षा और संवर्धन का कार्य और जिम्मेदारी वन विभाग को है पर वन विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति जरा भी गंभीर नहीं रहता । और इस बार पुलिस टीम ने लगभग 6,50,000 रूपये का तेंदुआ खाल एवं दो मोटर सायकल जप्त कर पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई है। वा वन्य प्राणी तेंदुआ खाल बेचने की फिराक में निकले चार तस्करों को गिरफ्तार कर तेंदुआ खाल जप्त किया गया है।
मामला छुरा थाना क्षेत्र के हैं। 24.06.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम मोंगरा तरफ से चार लोग दो मोटर सायकल सीजी 04 एन जेड 8516 नीला काला रंग, सीजी 06 जीएक्स 9575 टीव्ही स्पोर्ट में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राहक की तलाश करते हुये कोसमबुडा तिराहा के तरफ आ रहे हैं कि सूचना पर जिले पुलिस कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के परिवेक्षण में स्पेशल टीम गरियाबंद द्वारा तडके ग्राम कोसमबुडा तिराहा के आगे मेन रोड के आगे पहुचे थे। तभी दो मोटर सायकल सीजी 04 एनजेड 8516 नीला काला रंग, सीजी 06 जीएक्स 9575 टीव्ही स्पोर्ट आते हुआ मिला। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम देख कर मोटर सायकल को छोड़ कर भागने के प्रयास किये। जो घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो अचानक से मौके पर पहुंचे मुस्तैद पुलिस बल को देखकर हडबडा गये और पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसमे चार आरोपी पकड़े गय खुबेलाल पिता लाल सिंह यादव उम्र 30 ग्राम गोदलाबाहरा ,. नरोत्तम पिता घनश्याम साहू उम्र 33 वर्ष ग्राम खुसरूपाली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद ,, कुमार सिंह बनवा मांझी उम्र 45 वर्ष ग्राम बोकरामुडा खुर्द थाना बागबाहरा जिला महासमुंद ,,. रोशन साहू पिता धनश्याम साहू उम्र 36 वर्ष ग्राम खुसरूपाली जिला महासमुंद छ०ग० का निवासी है। जिनके मोटर सायकल पर प्लास्टिक बोरी में भरकर रखे एक नग वन्य प्राणी तेन्दुआ की खाल को रखना पाये जाने पर मौके पर जप्त कर आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 29, 39, 51 का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। कार्यवाही में स्पेशल टीम गरियाबंद के प्रoआर अंगद राव , जयप्रकाश मिश्रा, विजय मिश्रा, धनुष निषाद , यादराम ध्रुव, रविकुमार सिन्हा, दयानंद गौर, टिकेश्वर यादव, जगमोहन की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *