स्वामी आत्मानंद में भृत्य बर्खास्त प्राचार्य के मार्गदर्शन में स्कूल कर रहा उत्कृष्ट प्रदर्सन

शुभम गुप्ता (डौण्डी) आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौण्डी में कार्यरत भृत्य रोहित कुमार धनकर के द्वारा समीपस्त ग्राम मरकटोला के पालको द्वारा बच्चो के प्रवेश के लिए पैसे लिए थे। उस संबंध में शाला के प्राचार्य से चर्चा किये जाने पर उन्हें बताया कि इस कि जानकारी उन्हें और शाला के किसी टीचर को नही थी। जैसे ही पालको ने प्राचार्य से इस कि शिकायत की भृत्य ने बच्चो के प्रवेश के लिए पैसे लिए है। प्राचार्य ने तुरंत इस कि सूचना जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को दी व डौण्डी थाने में आवेदन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत जांच समिति गठित कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौपी और कलेक्टर ने भृत्य को बर्खास्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार भृत्य रोहित ने जब से शाला में कार्य प्रारम्भ किया है। संस्थान के कई लोगो से पैसा उधार लिया है और वापस भी नही करता था और शाला में 5-6 दिन अनुपस्थित रहता था। जिसकी प्राचार्य के द्वारा यह जानकारी उच्च अधिकारी को कई बार दी गई हैप्राचार्य ने शाला को दिलाई अनके उपलब्धिया शाला के वरिष्ठ व्याख्याता ई डी साहू ने बताया कि शाला का मैनेजमेंट प्राचार्य के द्वारा बहुत उत्कृष्ट तरीके से किया जाता है बच्चों और स्टाफ को उनसे कभी शिकायत नही रही। उन्होंने बताया कि प्राचार्य 2010 से डौण्डी में पदस्त है। और कई उपलब्धियां उन्होंने शाला ने नाम की है जैसे बोर्ड परीक्षा केंद्र की स्थापना करना, एनसीसी प्रारंभ कराना, एनएसएस प्रारंभ कराना, ओपन परीक्षा सहायता केंद्र प्रारंभ कराना, फुटबॉल के प्रति छात्रों को राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजना आदि किंतु कुछ तत्वों द्वारा शिक्षा के मंदिर के पुजारी को बदनाम किया जा रहा है जो की पूर्णत: से गलत है।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के अध्ययनरत बच्चों के पालकों ने क्या कहा जानते हैपालक ख़िलानंद नायक बताते हैं कि हमारे बच्चों का एडमिशन लॉटरी के माध्यम से आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हुआ उसके बाद से वहां जाने से बच्चों को पढ़ाई के प्रति लगन एवं रुचि देखने को मिली वहां के प्राचार्य के मार्गदर्शन में बच्चों की काफी अच्छी पढ़ाई हो रही है और बच्चे स्कूल में टॉप भी कर रहे हैं पालक चितरंजन राठौर ने बताया कि आत्मानंद स्कूल खुल जाने से बच्चों का एडमिशन वहां हो गया है प्राचार्य के मार्गदर्शन में समस्त स्टाफ द्वारा पढ़ाई और अन्य एक्टिविटी भी कराई जा रही है जिससे बच्चे काफी उत्साहित है पालक नवीन शिवहरे ने बताया कि वहां की पढ़ाई काफी अच्छी हैं। मध्यान भोजन प्रारम्भ होने के बाद में पढ़ाई में थोड़ा अंतर आया है। और स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी कराई जा रही है। प्राचार्य का पालको को संदेशप्राचार्य ने समस्त पालको से निवेदन किया है कि शाला में प्रवेश अथवा किसी भी कार्य के लिए संस्थान के द्वारा पैसों की मांग की जाती है तो इसकी सूचना प्राचार्य को देवें। प्राचार्य बताते है कि शिक्षण संस्था के लिए सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक की जरूरतें पूरी की गईं। अन्य स्कूलों से प्रतिनियुक्ति पर अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक लाए गए । यहीं नहीं, संविदा में विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती की गई। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को पढ़ाने के लिए स्मार्ट बोर्ड का उपयोग किया गया। इससे बच्चे ऑडियो-विजुअल पद्धति से अध्ययन करने लगे, जिससे उन्हें विषय को समझने में आसानी हुई, उनकी ग्रहण क्षमता बेहतर हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *