अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में

. रिसाली,,, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली, भिलाई एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंकी मरोदा, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्रांगण में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक के तौर पर श्री संत लाल ( भूतपूर्व शिक्षक उच्च. मा. वि. टंकी मरोदा) उपस्थित रहे ।उन्होंने स्वस्थ रहने हेतु लाभदायक अलग अलग योगासनों को जिनमें भस्त्रिका , अनुलोम- विलोम, कपालभाति, ताड़ासन, तिरियक ताड़ासन, चक्किचलासन, पद्ममासन, भुजंगासन, सिरशासन, हलासन, सूर्यनमस्कार, आदि का अभ्यास कराया और अंत में हास्ययोग द्वारा सभी का मनोरंजन भी किया। उन्होंने स्वस्थ और निरोगी शरीर के लिए दिनचर्या में हास्य और योग दोनो को शामिल करने पर जोर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नागरत्ना गनवीर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मित्रा रायचौधरी उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि के रूप में शा. नवीन महा. रिसाली भिलाई की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ सीमा साहू उपस्थित रहीं और योगाभ्यास किया। अंत में प्राचार्य डॉ. गनवीर ने मुख्य अतिथि, योग प्रशिक्षक श्री संत लाल , सभी उपस्थित प्राध्यापक, शिक्षक, कर्मचारी गण का धन्यवाद किया और योग दिवस की बधाई के साथ ही सभी के निरोग जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री लिनेन्द्र कुमार वर्मा एनएसएस अधिकारी शास. नवीन महाविद्यालय रिसाली भिलाई का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण ( डॉ. पूजा पांडेय, विनीता, शंभू प्रसाद, सतीश कुमार, वेद प्रकाश सिंह, श्रीमती मालिनी, व्यास नारायण, संतोष कुमार आदि) और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *