डौंडी शुभम गुप्ता विकासखंड छेत्र के ग्राम पंचायत कुंजकन्हार के आश्रित ग्राम कुरुटोला में योग दिवस के खास अवसर पर ग्राम सरपंच यशवंत कुमार बर्मन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया और रोजगार और ध्यान की महत्वपूर्णता पर चर्चा की।योग दिवस के 9वें वर्ष के अवसर पर कुरुटोला ग्राम में विशेष आयोजन किया गया, जहां ग्रामीण ने अमृतसरोवर तालाब के पास इकट्ठा हुए। इस आयोजन में विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया गया और ग्रामीणों को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया गया।ग्राम सरपंच यशवंत कुमार बर्मन ने योग के महत्व को उजागर करते हुए ग्रामीणों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी और उन्हें स्वास्थ्य, तनावमुक्ति, और आत्म-संयम के लाभों के बारे में जागरूक किया।
