बेमेतरा(सुनील नामदेव) – मुखबीर की सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस दुर्ग के द्वारा हेमलता भास्कर निरीक्षक अपराध गुप्तार शाखा रेसुब भिलाई के निर्देशन में रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस बेमेतरा को सूचना देकर रेलवे टिकट के अवैध कारोबार करने वाले (निवासी महामाया मंदिर बेमेतरा) आकाश रोहराआरोपी को बेमेतरा उप डाक घर में रंगे हाथ धर दबोचा,पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तरीके से तैयार किया हुआ एक नग काउंटर टिकट कीमत 8740 रूपए,एक नग भरा हुआ तत्काल फार्म व एक नग खाली फार्म,एक मोबाइल,एक नग SBI डेबिट कार्ड मौके पर जब्त किया गया,इस आरोपी के विरूद्ध रेसुब दुर्ग में अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। लंबे समय से डाक घर बेमेतरा के टिकट काउंटर में दलालो के वर्चस्व होने की शिकायत आये दिन उपभोक्ताओ की जा रही थी जो आज सही साबित हुआ।