पाटन,,,,, रविवार को ग्राम- मटंग बूथ क्रमांक- 153,में युवा कांग्रेस के द्वारा बैठक आहूत किया गया जिसमे चर्चा के दौरान युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी सक्रियता से कार्य करने व अपने बूथ को मजबूत करने के लिए जवाबदारी प्रदान किया गया तथा भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस वंचित ना हो तथा अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल सके इस तरह के बहुत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से. प्रेम प्रकाश पाण्डेय ,( उपाध्यक्ष- युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा )__ दुलेश्वर साहू (वरिष्ठ कांग्रेसी), डेविड चंद्राकर ( महासचिव युवा कांग्रेस पाटन )_ अभय गेडाम (अध्यक्ष राजीव युवा मितान )_ हितेश वर्मा ( अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब मटंग ) राहुल साहू (कोषाध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब मटंग)__ सतीश कौशिक__ प्रीतम साहू_ _बंटी चंद्राकर,सुमित बारले, मुकेश बारले,तोरण लाल,कुमार निर्मल ,लोकेश साहू, बालमुकुंद महिलांगे ,योगेंद्र कुमार, धर्मेश नीलकंठ ,कवल सिंदूर, विजय कुमार, गोविंदा पटेल ,गोपाल चंद्राकर, राजा, भूपेश ,कमल चंद ,मेघनाथ, नरेश ,हीरालाल ,अमेंद्र, वेद प्रकाश लहरी ,हितेश साहू ,विक्रम यादव, नवदीप यादव, राजा देवांगन ,धनेश्वर यादव ,नरेंद्र ,उनकेश्वर प्रसाद ,लखेश्वर, धूमेश्वर प्रसाद वर्मा,सहित सभी युवा साथी उपस्थित हुए।