दुर्ग :- ईंट बनाने के काम के साथ जमकर पढ़ाई करते हुए नीट की परीक्षा पास करने वाली गरीब परिवार की यमुना चक्रधारी व यूनिवर्सिटी टापर युक्ति मिलने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ग्राम डुमरडीह पहुंचे उन्होंने तत्कालिक तौर पर उन्हें ढाई हजार रुपए की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की साथ ही दोनों बहनों को हर संभव मदद करने आश्वस्त किया
लोगों को प्रेरणा देने वाली बच्चियां क्षेत्र का गौरव -विजय
वही प्रतिभाशाली छात्राएं युक्ति एवं यमुना के घर पहुंचे विजय बघेल ने कहा कि गांव के स्कूल में पढ़ाई करने के साथ परिवार की आजीविका में भी भागीदारी देते हुए बिना कोचिंग सफलता अर्जित करने वाली है इन बेटियों की उपलब्धि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है विषम परिस्थितियों मे भी यमुना की ईंट से नीट तक की उपलब्धि प्रेरणादायक है इसी प्रकार युक्ति का यूनिवर्सिटी टापर बनना अपने आप में मिसाल है उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए जितना सहयोग की आवश्यकता रहेगी मदद करने की बात कही इस दौरान बच्चियों के पिता बैजनाथ चक्रधारी मां कुसुम ,शिक्षक गोरेलाल साहू , रमेश बारले , पार्षद विक्रम चंद्राकर, दुर्गेश साहू , हरीश चक्रधारी आदि मौजूद थे