खबर हेमंत तिवारी
राजिम/ विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत सिर्री कला में गुलाल राम साहू पिता छोटकू राम साहू के 25 एकड़ के पैरावट में 15 जून की रात्रि लगभग 11 बजे किसी असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी उस समय पूरा परिवार सो रहा था फिर 11 बज के 35 मिनट पर जब पड़ोसियों ने धधकते हुए आग को देखा तो गुलाब राम को उठाया देखते ही देखे 25 एकड़ की पैरावट में लगी से आग धधक रहा था और भारी गर्मी की वजह जल कर खाक हो गया ।और बुझाने में असफल रहे जिसका फिर 16 जून का थाना फिंगेश्वर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया किसान ने अपने आवेदन में बताया कि उसके घर में बहुत से मवेशी है और पैरावट में आग लग जाने की वजह से मवेशियों के लिए चारा का संकट पैदा हो गया है इसलिए जल्द से जल्द थाना प्रभारी से पीड़ित गुलाल राम ने निवेदन किया है कि आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाए ।।