उतई।नवजागरण समिति एवं समस्त ग्रामवासी मोरिद के सयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय चौसर एवं लूडो प्रतियोगिता का आयोजन 17 जून को रखा गया है।चौसर में प्रथम पुरुष्कार 12501 रुपए,द्वितीय 8501 रुपए,तृतीय 5501 रुपए चतुर्थ 3501 रुपए रखा गया है।उसी प्रकार लूडो में प्रथम 3001 रुपए द्वितीय 2001 रुपए पुरुस्कार रखा गया है।उक्त जानकारी आयोजक समिति के राजू लाल नेताम ने दिया है।
मोरिद में एक दिवसीय चौसर एवं लूडो प्रतियोगिता 17 जून को
