डुंडेरा प्राथमिक शाला व हाई स्कूल को मिलेगा नया भवन

  • जितेंद्र साहू ने श्रीफल तोड़ करवाया कार्य प्रारम्भ
  • शाला भवन बनाने 64 लाख की स्वीकृति,ग्रामीणों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का माना आभार

उतई।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम डुंडेरा के प्राथमिक व माध्यमिक शाला का भवन जर्जर हो गया है जिसे डिस्मेंटल कर नए भवन बनाने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा पर 64 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है,जिसका निर्माण के पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना किया गया।कार्यक्रम में पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू,महापौर शशि सिन्हा,सभापति केशव बंछोर,एमआईसी सदस्य सनिर साहू,सोनिया देवांगन,एल्डरमेन तरुण बंजारे,पार्षद रोहित धनकर,खिलेंद्र चंद्राकर रेखा देवी,शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनेश मानिकपुरी उपस्थित थे।एल्डरमेन तरुण बंजारे ने बताया कि डुंडेरा स्कूल का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है जिसके चलते स्कूल संचालित करने में दिक्कत हो रही थी,उक्त जर्जर भवन को डिस्मेंटल कर नए भवन बनाने ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे जिसे पूर्ण करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 64 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।इस दौरान प्राचार्य सरिता मसीह,प्रधान पाठक बिमला ठाकुर,स्कूल समन्वयक पुरषोत्तम सपहा,विधायक प्रतिनिधि जीनत साहू,अशोक साहू,लोमन सोनी,शाला विकास समिति के सदस्य संतोष बंजारे,गंगोत्री साहू,संजय साहू,चेतन साहू,प्रदीप बंजारे,शिव शंकर साहू,वार्ड अध्यक्ष छंगा साहू,दिनेश बंजारे,गुलशन यादव,उमाशंकर साहू,मनहरण साहू,होमेन्द्र साहू,के.आर साहू,बिसेलाल साहू,लक्ष्मी साहू,टीकाराम बंजारे,बीडी टंडन, होरीलाल साहू,तुलसी विश्वकर्मा,फनेश साहू,पप्पू निर्मलकर,योगेश साहू,अनिल साहू सहित ग्रामीणजन व स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *